Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAnnual Celebration of Golu Devta Temple on June 10 in Bareilly
गोलू देवता मंदिर का वार्षिकोत्सव 10 जून को
Bareily News - बरेली में गोलू देवता मंदिर का वार्षिकोत्सव 10 जून को मनाया जाएगा। संस्थापक डॉ. महेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि दूसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं से पूजा और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:11 PM

बरेली। गोलू देवता मंदिर ग्राम सूरला भोजीपुरा में 10 जून को मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के संस्थापक डॉ. महेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि मंदिर के शिलान्यास के दूसरे वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पारस ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर पर 10 जून को पूजा-अर्चना के आने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। बताया कि नौ जून को सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ का आरंभ होगा। 10 जून को हवन-पूजन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। 12 बजे कन्याभोज के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।