Bird Flu Outbreak Confirmed in Gorakhpur Zoo Deaths of Tiger and Peacock Raise Alarm आईवीआरआई करेगा गोरखपुर चिड़ियाघर में जानवरों को दिए मीट की जांच, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBird Flu Outbreak Confirmed in Gorakhpur Zoo Deaths of Tiger and Peacock Raise Alarm

आईवीआरआई करेगा गोरखपुर चिड़ियाघर में जानवरों को दिए मीट की जांच

Bareily News - बरेली में गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बाघिन शक्ति और कानपुर जू में भेजे गए बब्बर शेर पटौती की मौत के बाद मोर और बतख की भी मौत हो गई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जानवरों के मीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
आईवीआरआई करेगा गोरखपुर चिड़ियाघर में जानवरों को दिए मीट की जांच

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन शक्ति व यहां से कानपुर जू भेजे गए बब्बर शेर पटौती की मौत के बाद कानपुर जू परिसर में मोर और बतख की मौत हुई है। एनआईएचएसडी भोपाल से भेजी गई फाइनल रिपोर्ट में शेर व मोर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से दोनों चिड़ियाघर में हड़कंप मचा हुआ है। गोरखपुर में बर्ड फ्लू संक्रमण को देखते हुए जानवरों को दिए जाने वाले मीट की जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई भेजे गए हैं। इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) के मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र जोशी ने बताया कि गोरखपुर जू से चार तरह के जानवरों के मीट का सैंपल जांच को शनिवार देर राता आया है।

जिसकी जांच अभी की जानी है। पड़वा, बकरा, मुर्गा और खरगोश के मीट का सैंपल आईवीआरआई को भेजा गया है। इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं कानपुर से मृत बतख व पोल्ट्री फार्म से मुर्गे-मुर्गियों के भरे गए सैंपल भी बरेली भेजे जाने की बात कही जा रही है। हालांकि रविवार शाम तक आईवीआरआई को कोई सैंपल जांच के लिए रिसीव नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।