Business Leaders in Bareilly Protest Against Terrorism Demand Compensation for Pahalgam Victims आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBusiness Leaders in Bareilly Protest Against Terrorism Demand Compensation for Pahalgam Victims

आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

Bareily News - बरेली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मौन रखा और प्रधानमंत्री को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर दो मिनट का मौन रखा। हाथों में काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के विरुद्ध विरोध प्रकट किया। श्रद्धांजलि के बाद व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीएम को एक ज्ञापन दिया दिया। डीएम की अनुपस्थिति में अध्यक्ष विकास अग्रवाल व महामंत्री अनुज गुप्ता का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पूर्णिमा सिंह ने लिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पहलगाम के पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाए। जिस प्रकार इस बार एक नए तरीके से आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, इस तरह जवाब देने का तरीका भी कुछ नया होना चाहिए। महामंत्री अनुज गुप्ता ने कहा कि अब बहुत हो गया। अब समय की मांग है कि भारत सरकार को पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए जब तक ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया जाएगा, तब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगेगी। पाकिस्तानी पत्थरबाजों पर जब सेना ने अपनी नकेल कसी तभी उनपर लगाम लग। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष देवेंद्र पाल मोनू ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म ईमान नहीं होता। वह इंसानियत के नाम पर कलंक हैं के साथ जानवरों जैसा सलूक होना चाहिए इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, युवा अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, संगठन मंत्री अशोक सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विक्की साहनी, अमित हरमिलाप, हरिओम गुप्ता, हरीश प्रजापति, राहुल सक्सेना, मनीष माथुर, शाश्वत अग्रवाल, बाबू राजपूत, शैलेंद्र गुप्ता, अमन जालान, मानिक अग्रवाल आदि व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।