CM Yogi Unveils Development Projects and School Chalo Campaign in Bareilly स्वस्थ और शिक्षित समाज से सशक्त राष्ट्र का होता है निर्माण: मुख्यमंत्री योगी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCM Yogi Unveils Development Projects and School Chalo Campaign in Bareilly

स्वस्थ और शिक्षित समाज से सशक्त राष्ट्र का होता है निर्माण: मुख्यमंत्री योगी

Bareily News - सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 932.59 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को किताबें और किट वितरित कीं, साथ ही उद्यमी योजना के तहत चेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 1 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
स्वस्थ और शिक्षित समाज से सशक्त राष्ट्र का होता है निर्माण: मुख्यमंत्री योगी

CM Yogi in Bareilly: बरेली को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 932.59 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। बरेली कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने स्कूली बच्चों को किताबें और किट भी बांटी। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक भी दिए। स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को हमने देखा था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी। तमाम स्कूल बंदी की कगार पर थे। स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो दूर की कौड़ी थी। उत्तर प्रदेश में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था, जिसमें से 60 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे, जो कभी स्कूल नहीं जाते थे। स्कूल के कायाकल्प होने के बाद प्रदेश में आज के दिन पर बीते साल हमने 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में 1200 रुपये भेजने का काम किया गया है। बैग, बुक, ड्रेस, आदि अनिवार्य रूप से बच्चों को सरकार द्वारा दिया जाने लगा है। आज बच्चों के मन में आता है कि हां मैं भी इस समाज का नागरिक हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सभ्य और विकसित समाज के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। समाज शिक्षित और स्वस्थ है तो आगे बढ़ने के लिए काम करेगा। आज बरेली से ये दोनों कार्य शुरू करने का मुझे अवसर मिला है। प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि सभी स्कूल चलो अभियान से जुड़ें, समाज की जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा अनपढ़ न रहे। कोई बच्चा रह जाता है तो देश प्रदेश और समाज के लिए चुनौती है। हर शिक्षक स्कूल चलो अभियान से जोड़ा गया, 2017 में हम आए तो ही इसको लेकर कहा था

मुख्यमंत्री ने बेटी को जरूर स्कूल भेजने की अपील, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने ये जिम्मेदारी बरेली और प्रदेश वासियों को सौंपी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इंटीग्रेटेड स्कूल कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। वर्तमान में 16 अटल आवासीय स्कूल शुरू किए। आज बरेली का 70 करोड़ से अटल आवासीय नवाबगंज से शुरू हो रहा।

पहले चरण में 57 जनपदों में सीएम आवासीय विद्यालय खोले रहे है। फिर विधानसभा, ब्लॉक और फिर न्याय पंचायत स्तर पर खोले जाएंगे। आज यूपी ने शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन का आगे बढ़ा है। इसकी आधारशिला स्कूल चलो अभियान बना है। अप्रैल और जुलाई में पहले 15 दिन सभी नागरिक इससे जुड़कर बच्चों को स्कूल पहुंचाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज को सशक्त बनाने को उत्तम स्वस्थ जरूरी है। बीमारी महामारी से बचाव को जागरूकता से अभियान आगे बढ़ेगा। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, कालाजार जैसी बीमारियों के लिए 25 सौ से ज्यादा एंबुलेंस रिस्पोंस टाइम कम करने की लगाई जा रहीं हैं। 2017 से पहले रिस्पोंस टाइम 17 मिनट था अब 7 है। ये क्षेत्र संचारी रोग के लिए अत्यंत संवेदनशील है। बरेली मंडल के जनपद मलेरिया के लिए संवेदनशील हैं, आगरा के डेंगू, वाराणसी के कालाजार, झांसी के चिकनगुनिया के लिए संवेदनशील हैं। पिछले आठ साल में डबल इंजन के प्रयास से मौत के आंकड़े नियंत्रित हुए हैं। मलेरिया नियंत्रित जो चुका है। आज इसकी जड़ उखड़ने बरेली आया हूं। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।