शेर अली जाफरी को तीन केसों में मिली जमानत
Bareily News - खुसरो मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी को अदालत से बड़ी राहत मिली है। उन्हें डीफार्मा की फर्जी डिग्री-डिप्लोमा के मामले में जमानत पर रिहा किया गया है। आरोप है कि उन्होंने छात्रों से फीस लेकर...

डीफार्मा की फर्जी डिग्री-डिप्लोमा के चर्चित मामले में बीते सात माह से जेल में बंद खुसरो मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी को अदालत से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने तीन मामलों में शेर अली जाफरी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। थाना सीबीगंज में डीफार्मा छात्र शनि के पिता धर्मेंद्र और छात्र महेश राठौर व नरेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधक शेर अली जाफरी, टीचर तारिक, जाकिर और डॉ. विजय शर्मा आदि के खिलाफ दो लाख तीस हजार रुपये की फीस हड़पकर डीफार्मा की फर्जी डिग्री-डिप्लोमा देकर धोखाधड़ी, जालसाजी करने की तीन अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को सात माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता लवलेश पाठक ने आरोपी शेर अली जाफरी की तीनों मामलो में जमानत अर्जी दायर कर निर्दोष होने की दलील देकर कहा कि इस प्रकरण में आरोपी प्रिंसिपल की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो चुकी है। चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। जाफरी बीते सात माह से जेल में कैद हैं। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर एक-एक लाख रुपये के दो-दो जमानती पेश करने पर शेर अली जाफरी को तीन मामलों में जेल से रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।