Coyote Sightings in Bareilly Spark Fears and Viral Videos बच्चों समेत सियार का वीडियो वायरल, पकड़वाने की मांग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCoyote Sightings in Bareilly Spark Fears and Viral Videos

बच्चों समेत सियार का वीडियो वायरल, पकड़वाने की मांग

Bareily News - बरेली में इज्जतनगर के रेलवे रोड पर सियार और उसके बच्चों को देखा गया, जिससे लोगों में डर फैल गया। पार्षद कामिल हुसैन ने रेलवे अधिकारियों से इन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की। वन विभाग की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 20 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों समेत सियार का वीडियो वायरल, पकड़वाने की मांग

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। इज्जतनगर के रेलवे रोड नंबर एक स्थित डिप्टी कंस्ट्रक्शन कार्यालय के पीछे झाड़ियों के पास सियार व उसके बच्चे देखे गए। कुछ लोगों ने भेड़िया होने की अफवाह फैला दी। वहीं कुछ लोगों ने सियार व उसके बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। वहीं वार्ड नंबर 34 के पार्षद कामिल हुसैन ने शिकायत रेलवे के अधिकारियों से करते हुए इन्हें पकड़वाकर दूसरी जगह जंगल में छोड़ने को कहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लोगों को जागरूक भी किया। पार्षद कामिल हुसैन ने बताया कि रेलवे रोड नंबर एक से भीम नगर, रामनगर, परतापुर, रहपुरा चौधरी के लोग व स्कूली बच्चे भी निकलते हैं।

ऐसे में सियार व उसके बच्चों से खतरा हो सकता है। यह परिसर रेलवे का है इसलिए रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी है। पार्षद ने बताया कि सियार व उसके बच्चे देखे जाने के बाद से लोग कुछ भयभीत भी हैं। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि जानकारी पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। कुछ लोगों ने भेड़िया देखे जाने की अफवाह फैलाई थी। टीम को गस्त के दौरान पूरे क्षेत्र में कही भी न तो भेड़िया मिला है और न ही पग मार्क। उन्होंने भ्रामक अफवाह न फैलाने की अपील की। किसी प्रकार की कोई शंका आदि होने पर वन विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।