सड़क पर वाहन खड़े करने को लेकर भाजपा नेता और बारात घर स्वामी में विवाद
Bareily News - सड़क पर वाहन खड़े करने को लेकर भाजपा नेता और बारात घर स्वामी में विवाद सड़क पर वाहन खड़े करने को लेकर भाजपा नेता और बारात घर स्वामी में विवाद

नवाबगंज। सड़क पर वाहन खड़े करने को लेकर बारात घर स्वामी और भाजपा नेता में विवाद हो गया। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई। उन दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया।
ईध जागीर गांव के मोहल्ला यासीन नगर में निसार अहमद का बारात घर है। रविवार की रात उसमें एक बारात का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने वालों ने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया था। जिससे आने जाने का रास्ता बंद हो गया। मोहल्ले में ही रहने वाले भाजपा नेता माहिर अली से बारात घर स्वामी का विवाद हो गया। पुलिस भाजपा नेता और बारात घर स्वामी को पकड़ कर थाने ले आयी। सोमवार को पुलिस ने उन दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।