DM Ravindra Kumar Inspects Wheat Procurement in Delapir Mandir डीएम ने देखा डेलापीर मंडी के केंद्रों पर गेहूं खरीद का हाल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM Ravindra Kumar Inspects Wheat Procurement in Delapir Mandir

डीएम ने देखा डेलापीर मंडी के केंद्रों पर गेहूं खरीद का हाल

Bareily News - डीएम रविंद्र कुमार ने डेलापीर मंडी में गेहूं की खरीद का औचक निरीक्षण किया। 32 किसानों से 252.75 एमटी की खरीद हुई, लेकिन एफसीआई केंद्र पर केवल 16.7 एमटी मिली। डीएम ने केंद्र प्रभारी को खरीद बढ़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने देखा डेलापीर मंडी के केंद्रों पर गेहूं खरीद का हाल

डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को डेलापीर मंडी के गेहूं क्रय का औचक जायजा लिया। मंडी के केंद्रों पर 252.75 एमटी की खरीद 32 किसानो से हुई थी। एफसीआई के सेंटर पर सिर्फ 16.7 एमटी की खरीद पाई गई। डीएम ने केंद्र प्रभारी को किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने खाद्य विभाग के सेंटर का भी जायजा लिया। केंद्र प्रभारी सोनिया शर्मा ने 234 किसानो से सम्पर्क किया। जिसका रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज मिला। करीब 400 एमटी गेहूं की खरीद भी की गई। डीएम ने सर्वाधिक गेहूं क्रय करने वाले प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कम खरीद करने वाले प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। डीएम ने सभी एजेंसियों को गांव में किसानों से संपर्क गेहूं की खरीद करने को कहा। सरकारी केंद्रों पर 5 हजार से अधिक कीमत का गेहूं बेचने पर मंडी समिति किसान को एक कूपन फ्री देगी। जिस पर फ्री मे ट्रेक्टर मिल सकता है। गुरुवार को ढका गांव के रघुवीर और हरेला गांव के शिवकुमार ने नि:शुल्क ट्रेक्टर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।