डीएम ने देखा डेलापीर मंडी के केंद्रों पर गेहूं खरीद का हाल
Bareily News - डीएम रविंद्र कुमार ने डेलापीर मंडी में गेहूं की खरीद का औचक निरीक्षण किया। 32 किसानों से 252.75 एमटी की खरीद हुई, लेकिन एफसीआई केंद्र पर केवल 16.7 एमटी मिली। डीएम ने केंद्र प्रभारी को खरीद बढ़ाने के...

डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को डेलापीर मंडी के गेहूं क्रय का औचक जायजा लिया। मंडी के केंद्रों पर 252.75 एमटी की खरीद 32 किसानो से हुई थी। एफसीआई के सेंटर पर सिर्फ 16.7 एमटी की खरीद पाई गई। डीएम ने केंद्र प्रभारी को किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने खाद्य विभाग के सेंटर का भी जायजा लिया। केंद्र प्रभारी सोनिया शर्मा ने 234 किसानो से सम्पर्क किया। जिसका रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज मिला। करीब 400 एमटी गेहूं की खरीद भी की गई। डीएम ने सर्वाधिक गेहूं क्रय करने वाले प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कम खरीद करने वाले प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। डीएम ने सभी एजेंसियों को गांव में किसानों से संपर्क गेहूं की खरीद करने को कहा। सरकारी केंद्रों पर 5 हजार से अधिक कीमत का गेहूं बेचने पर मंडी समिति किसान को एक कूपन फ्री देगी। जिस पर फ्री मे ट्रेक्टर मिल सकता है। गुरुवार को ढका गांव के रघुवीर और हरेला गांव के शिवकुमार ने नि:शुल्क ट्रेक्टर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।