तेज रफ्तार बाईकें आमने सामने भिड़ी, दो की मौत, तीन घायल
Bareily News - तेज रफ्तार बाईकें आमने सामने भिड़ी, दो की मौत, तीन घायल तेज रफ्तार बाईकें आमने सामने भिड़ी, दो की मौत, तीन घायल

नवाबगंज, संवाददाता। तेज गति से आती दो बाइकें आमने-सामने टकराई गईं। बइकों पर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस 108 से उन्हें सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में घायलों में से दो की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। उन दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।
सोमवार की दोपहर नवाबगंज-बरखेड़ा मार्ग पर करुआ सहाबगंज गांव के मोड़ के पास से तेज गति से गुजरती दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार डॉ. पूरनलाल 53 वर्ष निवासी ग्राम दौलत पट्टी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत, शिवेन्द्र 33 वर्ष पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम मुड़िया ज्योति थाना भुता, राजेन्द्र पुत्र दयाराम निवासी ग्राम दौलतपुर पट्टी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत, श्रीकृष्णा पुत्र केसरी निवासी नवदिया व शिवा पुत्र सुरेश निवासी फरीदपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। क्योलड़िया पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में डा. पूरनलाल और शिवेन्द्र की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ट्रक में पीछे घुसी रोडवेज बस, तीन घायल
भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस पीछे से ट्रक में घुस गई, जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर घायलों को अस्पताल भेज दिया।
उप निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि बरेली-बदायूं हाईवे पर मकरंदपुर धाराजीत के समीप सुबह चार बजे रोडवेज बस बदायूं से आई, चालक को झपकी आने से बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे संजय नगर बरेली के हरीश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल यात्री हरीश को निजी अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि बस का चालक और परिचालक उनके पहुंचने से पहले घायलावस्था में फरार हो गए थे। जाम लगने की संभावना को देखते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।