हिन्दू परिषद का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित
Bareily News - सिरौली। हनुमान जयंती के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा श्री श्री 1008 श्री हरि बाबा मंदिर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आय

सिरौली। हनुमान जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा श्री श्री 1008 श्री हरि बाबा मंदिर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। इसके बाद बजरंग दल के द्वारा पदयात्रा निकाली गई।
हरि बाबा मंदिर से एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया, जिसमें बजरंग दल की कार्यशैली के बारे में बताया गया। इस दौरान नगर में विशाल पदयात्रा निकाली गई जो हरि बाबा धाम से शुरू होकर कॉलेज मार्केट, मोहल्ला कौवा टोला, ग्राम देवता मंदिर, मोहल्ला पांडा में मार्केट होते अपने गंतव्य स्थान पर समाप्त हुई। पदयात्रा का नगर में पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया तथा अर्जुन दिवाकर, अनिल राठौड़, राकेश शास्त्री, नितिन पांडे, अनुपम शंकधार, प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राम रतन सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।