Murder Allegations in Fatehganj West Sweeper Found Hanging Family Accuses Wife and Friend सफाई कर्मी के भाई ने पत्नी और उसके दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMurder Allegations in Fatehganj West Sweeper Found Hanging Family Accuses Wife and Friend

सफाई कर्मी के भाई ने पत्नी और उसके दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। सफाई कर्मी के फंदे पर लटका मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने सफाई कर्मी की पत्नी एवं उसके दोस्त पर हत्य

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 17 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मी के भाई ने पत्नी और उसके दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। सफाई कर्मी के फंदे पर लटका मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने सफाईकर्मी की पत्नी एवं उसके दोस्त पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

अलीगंज के गांव खैलम विहार जागीर निवासी 35 वर्षीय केहर पाल नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा सफाई कर्मी थे। वह पत्नी और बच्चों के साथ मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किराए के मकान में रहते थे। रविवार की शाम साढ़े पांच बजे कमरे में उनका शव पंखा के कुंडे से लटका मिला। लोगों ने शव नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।पत्नी रेखा ने घर में कलह से इनकार किया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चिकित्सक ने बिसरा जांच को सुरक्षित कर लिया। बुधवार को भाई अशोक कुमार ने सफाई कर्मी की हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। उनका आरोप है भाई के मना करने पर भी पत्नी रेखा मेडिकल कालेज में नौकरी करने जाती थी। उसके साथ रसोईघर में बुलंदशहर का पिंटू भी खाना बनाता है।

आरोप है कि दोनों में नजदीकियां बढ़ने की जानकारी होने पर उनके भाई ने विरोध किया। जिसके चलते दोनों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने को शव पंखे पर लटका दिया। पुलिस ने बुधवार को रेखा और पिंटू पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया पुलिस ने रेखा को हिरासत में ले लिया है। ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक ने बताया जांच की जा रही है। बिसरा प्रजर्व कर लिया है। जल्दी खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।