एनएचएआई से अनुमति, रेलवे जल्द पूर करेगा नैनीताल रोड अंडरपास, काम तेज
Bareily News - करीब डेढ़ साल से बंद पड़े नैनीताल रोड अंडरपास निर्माण कार्य को एनएचएआई और नैनीताल रोड टोल एजेंसी ने फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे ने भी सड़क के दोनों साइड में सर्विसलेन बना दिए हैं, जिससे...

करीब डेढ़ साल से बंद पड़े नैनीताल रोड अंडरपास निर्माण कार्य ने फिर से रफ्तार भर दी है। एनएचएआई और नैनीताल रोड टोल एजेंसी ने सड़क की खुदाई कर अंडरपास का काम कराने की अनुमति दे दी है। रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे सड़क से वाहनों का आवागमन प्रभावित नहीं होगा। वाहन भी दोनों लेन से निकलते रहेंगे। सड़क के नीचे अंडरपास सीमेंटेड कॉलम लगा दिए जाएंगे। हाइवे के दोनों साइड में वाहनों के आवागमन को सर्विसलेन बनाकर तैयार कर दी गई है। डिपो स्टोर रेल कारखाना साइड में सड़क बनाई जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल आफिस और यांत्रिक कारखाना के बीच 2023 में नैनीताल रोड पर रेल अंडरपास स्वीकृत हुआ था। रेलवे ने बहुत तेजी से काम शुरू किया। अपनी जगह में अंडरपास बना दिया। ब्लॉक लेकर 29 मई से चार जून 2024 तक रेलवे ने 36 मीटर रेल लाइन के नीचे कॉलम लगाकर अंडरपास बना दिया। जब नैनीताल हाइवे की खुदाई की तैयारी की गई, तो एनएचएआई और भोजीपुरा टोल एजेंसी ने अनुमति देने से मना कर दिया। जनवरी 2025 तक करीब 14-15 बार मीटिंग हुई। हिन्दुस्तान ने इस मुददे को कई बार प्रकाशित किया। 25 नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में भी खबर प्रकाशित की गई,... अधर में लटका अंडरपास। इसके बाद एनएचआई, टोल एजेंसी और रेलवे के अधिकारी जागे। आखिरकार एनएचएआई ने सड़क खुदाई को अनुमति दे दी। संजीव शर्मा सीनियर डीसीएम के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने बताया बरेली एनएचएआई से नैनीताल रोड पर सड़क खुदाई की अनुमति मिल गई है। रेलवे ने हाइवे के दोनों साइड में सर्विसलेन बना दी है। जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन चलता रहेगा। रेलवे अंडरपास का काम शुरू करा देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।