Police Busts Sex Racket in Bannuval Colony 15 Arrested Including CA मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सीए समेत 15 गिरफ्तार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Busts Sex Racket in Bannuval Colony 15 Arrested Including CA

मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सीए समेत 15 गिरफ्तार

Bareily News - इज्जतनगर पुलिस ने बन्नूवाल कॉलोनी में मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 32 हजार रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 10 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सीए समेत 15 गिरफ्तार

बन्नूवाल कॉलोनी में मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का इज्जतनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मौके से 15 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें 8 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। थाने ले जाकर सभी से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक युवक सीए है। मौके से पुलिस को करीब 32 हजार रुपये मिले हैं। पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में कई महिलाएं मिलकर सेक्स रैकेट चला रही हैं। इससे आसपास रहने वाले परिवार परेशान हैं। महिलाएं वहां से गुजरने में असहज महसूस करती हैं। शिकायत मिलने पर सीओ और इंस्पेक्टर के निर्देशन में करीब 24 घंटे तक घर की निगरानी की गई। उसके बाद बुधवार को इज्जतनगर पुलिस ने वहां छापा मारा। मौके पर 8 पुरुष और 7 महिलाएं मिलीं। पुलिस को देखकर उनके चेहरे का रंग उड़ गया।

रुपये, मोबाइल के साथ मिली आपत्तिजनगर सामग्री

पुलिस को मौके से 32 हजार रुपये मिले हैं। साथ ही मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार एक महिला ने वह मकान किराये पर ले रखा था। वही साथ की अन्य महिलाओं के साथ सेक्स रैकेट चला रही थी। ग्राहकों से कैश के साथ ही आनलाइन भी रुपये लिए जाते थे। पुलिस ने मौके पर मिली चीजों को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग भी की है।

परिवार से अलग रहती हैं पकड़ी गईं महिलाएं

सेक्स रैकेट चला रही महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की। दो महिलाएं उत्तराखंड, एक कानपुर और एक पश्चिम बंगाल की है। सभी गिरफ्तार महिलाएं परिवार से अलग रहती हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि शहर में वह लोग किराये पर रहती हैं। सुबह घर से निकलते वक्त पड़ोसियों को बताती थीं कि आफिस जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

अभिषेक पटेल निवासी सिसिया, थाना भुता

अफलाक निवासी बीसलपुर, पीलीभीत

वैभव गोयल निवासी स्टेशन रोड, सिविल लाइंस

अमर सिंह निवासी शांति बिहार, सुभाषनगर

बुद्धसेन निवासी कमऊआ हाफिजगंज

ताविश निवासी बीसलपुर, पीलीभीत

अखलाक निवासी महेशपुर अटरिया, सीबीगंज

अजय सागर

कोट

वेश्यावृत्ति की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने छापा मारा और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- अनुराग आर्य, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।