भाभी की जगह डीएलएड परीक्षा दे रही थी ननद, ऐसे खुला राज, हुई गिरफ्तार
- यूपी के आजमगढ़ जिले में ननद भाभी की जगह डीएलएड परीक्षा दे रही थी। जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ। खुलासे के बाद ननद को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ उसने सारी बातें बता दी हैं।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भाभी की जगह परीक्षा दे रही ननद गिरफ्तार कर ली गई। परीक्षा के दौरान जांच में राज खुल गया। डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जीजीआईसी जमुड़ी में द्वितीय पाली में अंग्रेजी के पेपर में सचल दस्ता ने भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद को पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ मेंं ननद ने कबूल किया कि वह भाभी की जगह पर परीक्षा दे रही थी। केंद्र व्यवस्थापक ने मुबारकपुर थाने में आरोपी ननद रीतू चौहान के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीजीआईसी जमुड़ी में बुधवार को डीएलएड की चतुर्थ सेमेस्टर की द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह सचल दल के साथ जांच करने पहुंचे। कक्ष संख्या चार में किरन चौहान की जगह रीतू चौहान निवासी सिरही थाना मुबारकपुर परीक्षा देते मिली। आधारकार्ड और एडमिट कार्ड में विभिन्नता पाए जाने पर रीतू चौहान से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई। उसने अपनी भाभी किरन के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल कर ली। उसने सारी बातें बताईं। वह अपनी भीभी की जगह पर परीक्षा दे रही थी।
डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्र व्यवस्थापक अंगद मौर्य को रीतू चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। केंद्र व्यवस्थापक ने रीतू चौहान पुत्र मनमोहन निवासी सिरही के खिलाफ तहरीर दी। मुबारकपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।