संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप
Bareily News - आंवला के बेहटा जुनू में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पत्नी मीना ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि उसके पिता ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

आंवला। बेहटा जुनू में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
आंवला में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। शनिवार की मध्यरात्रि थाना परिसर में दी जानकारी में बताया कि युवक के पिता ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है जबकि पत्नी ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतक सनी की पत्नी मीना ने बताया कि शनिवार को वह फुफेरे भाई की शादी में भाई सुरेश के साथ फरीदपुर गई थी। पति सनी बस स्टॉप पर छोड़ने भी आए और कहा कि वापस आने पर फोन कर देना। उसके नन्दोई ने उसके भाई को फोन कर वापस लौटने के लिए कहा, जब वह घर लौटी तो पति का शव पड़ा हुआ था। पत्नी ने पति की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सनी की तीन माह की बेटी भी है। जबकि मृतक के पिता टोड़ीराम ने बताया कि वह शनिवार को दसवां संस्कार में चंदौसी गए थे। देर शाम लौटने पर देखा तो बेटे सनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए भी पुलिस को लिखकर दिया था।
फोटो 02- आंवला थानाक्षेत्र के बेहटा जुनू में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद में शोकाकुल परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।