वन विभाग की हिरासत से भाग गया शातिर अपराधी
Bareily News - दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों के दांत और नाखूनों के साथ पकड़े गए दो तस्करों में से एक आरोपी भागीराम हिरासत से भाग निकला। एसटीएफ और वन विभाग ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन लापरवाही के कारण वह भाग गया।...

बाघों के 17 दांत, 18 नाखून और जबड़े की हड्डियों के साथ पकड़े गए दो तस्करों में से एक हिरासत से भाग निकला। गुरुवार को एसटीएफ बरेली और वन विभाग की टीम ने दोनों को पकड़ा था। शुक्रवार सुबह वनकर्मी एक आरोपी भागीराम को चौकी से निकालकर ले गए थे तभी वह हाथ झटक कर भाग गया। दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजा मोहन ने आरोपी को तत्काल पकड़ने का आदेश दिया है। एसटीएफ और वन विभाग के हत्थे चढ़े आरोपियों में भागीराम निवासी मकनपुर और प्रकाश निवासी कैलाली नेपाल शामिल था। इन दोनों को वन विभाग का चालान भेजना था पर शुक्रवार को वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते भागीराम भाग निकला। बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी भागीराम लघुशंका के बहाने वाचर का हाथ झटक कर भाग निकला। आरोपी को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पुलिस का सहारा लिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका है। दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजामोहन ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर आरोपी जल्द ही गिरफ्त में नहीं आता है तो लापरवाह वन कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।