ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Bareily News - पीलीभीत में बड़ा बाईपास पर ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक राममूर्ति मजदूरी करके घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक और...

बड़ा बाईपास पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। लोगों ने चालक को ट्रक समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पीलीभीत में थाना जहानाबाद के गांव कल्यानपुर निवासी पीतमराम ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राममूर्ति बुधवार शाम चार बजे मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ा बाईपास पर अहलादपुर चौकी के सामने पीछे से आए ट्रक ने उनके भाई को रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पुलिस की मदद से उसे ट्रक समेत पकड़ लिया। यह ट्रक मीरगंज के गांव लभारी निवासी अशोक चला रहा था। पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। इस मामले में पीतमराम की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।