What is happening in Bareilly city this time a sex racket was going on in Suncity बरेली शहर में ये क्या हो रहा है, इस बार सनसिटी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियों संग पांच गिरफ्तार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsबरेलीWhat is happening in Bareilly city this time a sex racket was going on in Suncity

बरेली शहर में ये क्या हो रहा है, इस बार सनसिटी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियों संग पांच गिरफ्तार

सनसिटी विस्तार में एक सप्ताह के भीतर दूसरा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। इज्जतनगर पुलिस ने जोगी नवादा की दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति करने व कराने के आरोप में...

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीMon, 18 Nov 2019 11:52 AM
share Share
Follow Us on
बरेली शहर में ये क्या हो रहा है, इस बार सनसिटी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियों संग पांच गिरफ्तार

सनसिटी विस्तार में एक सप्ताह के भीतर दूसरा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। इज्जतनगर पुलिस ने जोगी नवादा की दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति करने व कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को वहां से काफी आपत्तिजनक सामान मिला है।  पिछले मंगलवार को एएसपी अभिषेक वर्मा और इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा के साथ पुलिस ने सनसिटी विस्तार में छापा मारकर कई महिलाओं को गिरफ्तार किया था। उस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाला मेन फरार हो गया था। रविवार शाम को पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि सनसिटी विस्तार में संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों को देखा गया है। जिस पर पुलिस ने एक दूसरे मकान में छापा मार दिया।

मकान के अंदर पुलिस ने जोगी नवादा की दो युवतियों को हिरासत में ले लिया है। विष्णु धाम कॉलोनी के एक युवक, कैंट में परिगवा और मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बैग में काफी आपत्तिजनक सामग्री पुलिस ने बरामद की है। दोनों युवतियों को पुलिस अभिरक्षा में महिला थाने भेज दिया गया। आरोपी इज्जतनगर थाना पुलिस की हिरासत में है। उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। इज्जतनगर पुलिस उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमों को ट्रेस करने में जुटी है। विष्णु धाम कॉलोनी के रहने वाले युवक ने बताया कि वह युवतियों को लेकर सनसिटी विस्तार गया था। उन्हें किराए के लिए मकान की जरूरत थी। इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एक माह में सेक्स रैकेट से जुड़े तीन मामले पकडे़

एक महीने के अंदर इज्जतनगर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े तीन मामले पकड़े हैं। पहला छापा पुलिस ने फिनिक्स मॉल के सामने हीलिंग टच स्पा में मारा था। वहां से कई युवतियों, एक जेई और शहर के कारोबारी लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर सनसिटी विस्तार कॉलोनी से जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े युवक व युवतियों को दो बार गिरफ्तार किया गया। 

गैंगस्टर में सजा काट कर आया सेक्स रैकेट का आरोपी 

सेक्स रैकेट से जुड़ा एक आरोपी गैंगस्टर में सजा काट कर आया है। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।  एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी जब जेल में बंद थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। एक आरोपी दुष्कर्म के मुकदमे में जेल गया था । वहीं दूसरा गैंगस्टर एक्ट में सजा काट रहा था। तीसरा आरोपी डिश केबल  नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।