BDA Dismantles Illegal Plotting in Hardia Bujurg Village अवैध प्लाटिंग को बीडीए टीम ने किया ध्वस्त , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBDA Dismantles Illegal Plotting in Hardia Bujurg Village

अवैध प्लाटिंग को बीडीए टीम ने किया ध्वस्त

Basti News - बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने हर्दिया बुजुर्ग गांव में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। बीडीए को मिली शिकायत के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 5000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। बीडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
अवैध प्लाटिंग को बीडीए टीम ने किया ध्वस्त

बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शहर से सटे हर्दिया बुजुर्ग गांव में कार्रवाई करते हुए वहां अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को अवैध बताते हुए जेसीबी से प्लाटिंग की दीवारों को ध्वस्त करा दिया। प्लाटिंग करने वालों को टीम ने चेतावनी भी दी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे बीडीए के प्रभारी अधिशासी अभियंता हरिओम गुप्ता ने बताया कि बीडीए को यह शिकायत मिली थी कि बीडीए सीमा में पड़ने वाले हर्दिया बुजुर्ग गांव में बिना प्राधिकरण से पलपट मानचित्र स्वीकृत कराए प्लॉटिंग की जा रही है। मौके पर जब टीम पहुंची तो मालूम हुआ कि लगभग 5000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से हर्दिया बुजुर्ग निवासी काशी प्रसाद ने प्लाटिंग किया है। प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनियां बनाए जाने के विरूद्ध बीडीए कार्रवाई कर रहा है। बीडीए सचिव/एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।