District Hospital Faces Administrative Crisis Over Unapproved Financial and Administrative Posts बिना पद के वित्त लेखाधिकारी की मांग, फाइलों का निस्तारण लटका, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDistrict Hospital Faces Administrative Crisis Over Unapproved Financial and Administrative Posts

बिना पद के वित्त लेखाधिकारी की मांग, फाइलों का निस्तारण लटका

Basti News - बस्ती के जिला अस्पताल में वित्त लेखाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के बिना पदों के कारण फाइलें लटक गई हैं। नए एसआईसी ने बिना अनुमोदन के फाइलों पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है, जिससे कर्मचारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 29 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
बिना पद के वित्त लेखाधिकारी की मांग, फाइलों का निस्तारण लटका

बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों अजब-गजब हाल हो गया है। यहां बिना स्वीकृत पद के वित्त लेखाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी की मांग की जा रही, इसके चलते तमाम महत्वपूर्ण फाइलें लटकी हुई हैं। निराकरण नहीं होने से लिपिक संवर्ग और स्टोर के बाबू परेशान हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और एडी हेल्थ ऑफिस में ही वित्त एवं लेखाधिकारी के साथ प्रशासनिक पद स्वीकृत है और तैनाती है। जिला अस्पताल में दोनों पद स्वीकृत नहीं है। महत्वपूर्ण फाइलों जैसे टेंडर, स्टोर से इंडेंट और अन्य कार्यों से संबंधित फाइल को संबंधित स्टोर इंचार्ज और बाबू ही तैयार करके एसआईसी को हस्ताक्षर के लिए प्रेषित करते थे। हाल ही में आए नये एसआईसी ने इन सभी फाइलों को रद्द करार देते हुए नया आदेश लागू कर दिया। बताया कि बिना प्रशासनिक अधिकारी के अनुमोदन और वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर के एक भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, इससे मामला फंस गया है। बताते हैं कि फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण लिपिक और अन्य कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। सिर्फ छुट्टी आदि के कार्य पर ही अप्रूवल मिल रहा है। इससे तमाम कार्य लंबित हो गए हैं। वहीं बाबू संवर्ग का कहना है कि पद है ही नहीं तो कैसे किसी की तैनाती और हस्ताक्षर कराएं। पहले बाबू ही यह कार्य करते थे, नये आदेश के बाद मामला फंस गया है।

जिला अस्पताल में वैसे तो वित्त एवं लेखाधिकारी का पद होता है, यहां क्यों नहीं सेंशन है, इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। सीएमओ से वार्ता करके व्यवस्था कराई जाएगी।

- डॉ. रामानंद, एडी हेल्थ, बस्ती मंडल, बस्ती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।