DM Reviews IGRS References to Minimize Defaulters and Complaints in Basti डिफॉल्टर होने पर जारी किया जाएगा स्पष्टीकरण , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDM Reviews IGRS References to Minimize Defaulters and Complaints in Basti

डिफॉल्टर होने पर जारी किया जाएगा स्पष्टीकरण

Basti News - बस्ती में आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार करें कि असंतोषजनक मामलों की संख्या न्यूनतम रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
डिफॉल्टर होने पर जारी किया जाएगा स्पष्टीकरण

बस्ती। आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिम्मेदार अधिकारी खुद अपनी देखरेख में फीडिंग का कार्य संपन्न कराएं। निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाए कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे। कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे। डिफाल्टर की श्रेणी में पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा।

सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम शाहिद अहमद, आशुतोष तिवारी, शत्रुघ्न पाठक, मनोज प्रकाश, ईओ नगर पालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा, डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार, एआरटीओ पंकज कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, एनएचआई के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अवैध कट बंद कराए एनएचएआई

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए एनएचआई को निर्देशित किया कि अमहट पर टूटी रेलिंग को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराना सुनिश्चित करे। अवैध कट को बंद किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सर्विस लेन की जर्जर सड़को को ठीक कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हाईवे के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन न खड़े हों। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली के पोलों पर रेडियम लगाया जाए, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।