gorakhdham express went with parcel coach left passenger coach in Basti पैसेंजर बोगी छोड़ पार्सल कोच लेकर आगे बढ़ गई गोरखधाम एक्सप्रेस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीgorakhdham express went with parcel coach left passenger coach in Basti

पैसेंजर बोगी छोड़ पार्सल कोच लेकर आगे बढ़ गई गोरखधाम एक्सप्रेस

भिवानी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 8.55 पर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन आगे बढ़ी तो स्टेशन पर हंगामा मच गया। पार्सल बोगी को लेकर...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍तीMon, 23 Sep 2019 12:12 PM
share Share
Follow Us on
पैसेंजर बोगी छोड़ पार्सल कोच लेकर आगे बढ़ गई गोरखधाम एक्सप्रेस

भिवानी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 8.55 पर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन आगे बढ़ी तो स्टेशन पर हंगामा मच गया। पार्सल बोगी को लेकर इंजन आगे बढ़ गया और शेष बोगी पीछे छूट गई।

शोर सुनकर करीब पचास मीटर आगे जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। पता चला कि दो बोगियों को आपस में जोड़ने वाली कपलिंग खुल गया था। जिससे इंजन से सटे पार्सल बोगी को छोड़कर अन्य बोगियां अलग हो गई थीं। आनन-फानन में पहुंचे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने सुबह 9.55 पर कपलिंग को जोड़ने में सफलता पाई तब कहीं जाकर ट्रेन गोरखपुर की ओर रवाना हुई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।