पैसेंजर बोगी छोड़ पार्सल कोच लेकर आगे बढ़ गई गोरखधाम एक्सप्रेस
भिवानी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 8.55 पर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन आगे बढ़ी तो स्टेशन पर हंगामा मच गया। पार्सल बोगी को लेकर...

भिवानी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 8.55 पर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन आगे बढ़ी तो स्टेशन पर हंगामा मच गया। पार्सल बोगी को लेकर इंजन आगे बढ़ गया और शेष बोगी पीछे छूट गई।
शोर सुनकर करीब पचास मीटर आगे जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। पता चला कि दो बोगियों को आपस में जोड़ने वाली कपलिंग खुल गया था। जिससे इंजन से सटे पार्सल बोगी को छोड़कर अन्य बोगियां अलग हो गई थीं। आनन-फानन में पहुंचे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने सुबह 9.55 पर कपलिंग को जोड़ने में सफलता पाई तब कहीं जाकर ट्रेन गोरखपुर की ओर रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।