विवाहिता लगा रही थी फंदा, परिजनों ने बचाया
Basti News - सोनहा थानाक्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल गांव में एक विवाहिता ने पति और ससुरालवालों से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे समय पर बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया। विवाहिता...

सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र अंतर्गत परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल गांव के टोला सोनहटिया में एक विवाहिता घरवालों से नाराज होकर फंदा लगाकर अत्महत्या का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान नजर पड़ी तो फौरन उसे बचाया गया। परिजनों ने बेहोशी हालत में नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल गांव के टोला सोनहटिया में एक विवाहिता ने पति व ससुरालवालों से नाराज होकर झोपड़ी में फंदे के सहारे आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। इस दौरान विवाहिता बेहोश हो गई। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए सीएचसी भानपुर भेज दिया। इलाज के बाद विवाहिता होश में आई। पुलिस की पूछताछ में विवाहिता रेनू (21) पत्नी जंगीलाल ने बताया कि मेरा एक बर्ष पहले जंगीलाल से प्रेम विवाह हुआ था। बताया कि पति व ससुरालियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रमजान अली अंसारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।