Officials Urged to Prioritize Issues of Ex-Servicemen in Basti District Meeting अधिकारियों ने सुनी सैनिकों की समस्याएं, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOfficials Urged to Prioritize Issues of Ex-Servicemen in Basti District Meeting

अधिकारियों ने सुनी सैनिकों की समस्याएं

Basti News - बस्ती में डीएम रवीश गुप्ता ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि विवाद, रास्ता अवरुद्ध, और जल निकासी जैसी समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों ने सुनी सैनिकों की समस्याएं

बस्ती। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को अधिकारी अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, क्योंकि सैनिक देश की सीमाओं पर मुस्तैदी के साथ हमारी और देश की सुरक्षा का काम करते हैं। हम सबका भी दायित्व बनता है कि उनकी समस्याओं को निपटाया जाए। यह बातें डीएम रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए दिए। डीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को एक-एक करके सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। भूमि विवाद, रास्ता अवरूद्ध, भूमि पैमाइश, जल निकासी की समस्या का आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया गया। डीएम ने संबंधित को निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, शाहिद अहमद, मनोज प्रकाश, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल देवेंदर गुहानी सहित भूतपूर्व सैनिकगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।