OPEC Hospital Faces Sewage Treatment Plant Neglect Leading to Health Risks उदासीनता की भेंट चढ़ा कैली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOPEC Hospital Faces Sewage Treatment Plant Neglect Leading to Health Risks

उदासीनता की भेंट चढ़ा कैली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

Basti News - - परिसर में बना सीवरेज प्लांट ट्रीटमेंट प्लांट निष्क्रिय - परिसर में बना सीवरेज प्लांट ट्रीटमेंट प्लांट निष्क्रिय - परिसर में बना सीवरेज प्लांट ट्रीटम

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 2 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
उदासीनता की भेंट चढ़ा कैली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

बस्ती, निज संवाददाता। ओपेक अस्पताल परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उदासीनता की भेंट चढ़ गया। परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निष्क्रिय होने से बारिश में परिसर में जलभराव व गंदगी से जूझना पड़ता है। जिससे परिसर में रहने वाले अधिकारियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। निवास करने वाले चिकित्सकों का कहना परिसर में बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक नहीं होने से बारिश में गंदगी पानी के साथ ऊपर आ जाती है। इस वजह से कई दिनों तक गंदा पानी भरा रहता है। ऐसे में रहने वाले चिकित्सकों को डेगू व संक्रमक बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है।

ओपेक अस्पताल कैली परिसर में पांच टाइप के आवास बने हैं। जिसको पद के अनुसार एलाट किया गया है। कर्मचारियों का कहना परिसर में जलभराव होने से चिकित्सकों को उसी में से होकर गुजरना पड़ता है। आए दिन चिकित्सक और स्टाफ नर्स गिरकर चोटिल होते हैं। इस बाबत पर प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया परिसर में जलभराव की समस्या को लेकर डीएम को अवगत कराया गया है, उन्होंने आश्वासन दिया है, जल्द सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दुरूस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।