पुलिस कप्तान ने 37 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर
Basti News - बस्ती जिले में, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने 37 आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। ये कार्रवाई कार्य में लापरवाही की शिकायतों के चलते की गई है। पुलिस महकमे में हड़कंप...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक साथ जिले के अलग-अलग थानों में कार्यरत 37 आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें से कई के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थीं। एक साथ तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों पर एक्शन से महकमों में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि इसी तरह दरोगाओं की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। जिन पर भी जल्द ही एक्शन हो सकता है। पुलिस कार्यालय से जारी लिस्ट में लम्बे समय से एक ही थाने पर जमे पुलिस कर्मियों के भी नाम शामिल हैं। कोतवाली, पुरानी बस्ती से तीन, वाल्टरगंज से चार, हर्रैया से एक सिपाही, छावनी व परसरामपुर से चार-चार, गौर, पैकोलिया थाने से दो सिपाही लाइन हाजिर हुए हैं। कलवारी, नगर, कप्तानगंज से दो-दो, रूधौली से तीन, सोनहा से तीन, मुंडेरवा से एक, लालगंज से दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।