Chardham Yatra construction work complete in any case else action uttarakhand chief minister pushkar singh dhami warning चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरहाल में पूरे करने होंगे निर्माण काम नहीं तो होगा ऐक्शन, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर स, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chardham Yatra construction work complete in any case else action uttarakhand chief minister pushkar singh dhami warning

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरहाल में पूरे करने होंगे निर्माण काम नहीं तो होगा ऐक्शन, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर स

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस सहायता डेस्क स्थापित किये जाएं। साथ ही आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों की भी सतत निगरानी रखी जाए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरहाल में पूरे करने होंगे निर्माण काम नहीं तो होगा ऐक्शन, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर स

देहरादून, हिन्दुस्तान

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सभी प्रमुख वैकल्पिक मार्गों को भी यात्रा शुरू होने से पहले चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाए।

धाम और मंदिर में दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को और बेहतर बनाया जाए। यात्रा की तैयारियां की समीक्षा करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए जिनके निकट, होटल, धर्मशाला, होमस्टे और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था हो और अधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी की जाए। जो समस्याएं पिछले साल यात्रा के दौरान आईं थी, उनकी किसी भी सूरत में पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस सहायता डेस्क स्थापित किये जाएं।

साथ ही आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों की भी सतत निगरानी रखी जाए। सुव्यवस्थित यात्रा के लिए सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम, सरल व सुरक्षित बनाने को राज्य सरकार पुख्ता प्रबंध कर रही है। यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए ही है।

बैठक में उपाध्यक्ष-अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, सचिन कुर्वे, डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डा. पंकज पांडेय, बृजेश कुमार संत, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी वी. मुरुगेशन, एपी अंशुमन, आईजी-गढ़वाल राजीव स्वरूप आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी मेडिकल रिलीफ और स्क्रीनिंग प्वाइंट पर डॉक्टरों और कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही दवा व अन्य उपकरण भी समय रहते उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि यात्रा से जुड़ी तैयारियों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।