डॉक्टर ने डांटकर ओपीडी से भगाया, फफक पड़ी महिला
Basti News - बस्ती के जिला महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला वंदना को डॉक्टर ने डांटकर भगा दिया। दर्द से कराहती वंदना अस्पताल में ही बैठकर रोने लगी। किसी ने उसकी मदद नहीं की, अंततः उसने सीएमएस से शिकायत की।...

बस्ती। जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक गर्भवती को चिकित्सक ने डांट-फटकार कर भगा दिया। आहत महिला वहीं बैठ गई और फफक-फफक कर रोने लगी। इलाज होने की उम्मीद में काफी देर तक वहीं बैठी रही लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। महिला ने सीएमएस से इसकी शिकायत की है। संतकबीरनगर जिला स्थित लोहरौली बाजार निवासिनी वंदना गर्भवती हैं। उनके पेट में दर्द हो रहा था। वह इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। दर्द से कराहती वंदना ने लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और ओपीडी में पहुंची। वह ओपीडी में भी लाइन में लगी थीं। नंबर आने पर वह चिकित्सक के पास पहुंचीं।
चिकित्सक ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और दूसरे मरीज को देखने लगीं। वह आगे बढ़ीं तो महिला डॉक्टर ने उन्हें डांटकर पीछे हटा दिया। जब उन्होंने वजह पूछी तो चिकित्सक भड़क गईं। गार्ड को बुलाकर बाहर करने को कहा। उन्होंने पर्चा फाड़ देने की धमकी देते हुए चेंबर से भगा दिया। वंदना ओपीडी के सामने बैठकर रोने लगीं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आपबीती सुनाई। गुहार लगाई कि चिकित्सक उन्हें देख लें। वह काफी दूर से इलाज कराने आई हैं लेकिन उनकी गुजारिश किसी ने नहीं सुनी। कुछ लोगों की सलाह पर वंदना सीएमएस डॉ. अनिल कुमार के पास पहुंचीं और उन्हें भी आपबीती सुनाई। इस सम्बंध में सीएमएस ने कहा कि उन्होंने महिला की पूरी बात सुनी है। यदि उनकी तरफ शिकायत की जाती है तो जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।