त्याग एवं समर्पण सिखाती है श्रीराम कथा
Basti News - बभनान में सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें कथावाचक पं. चतुर नारायण पराशर ने त्याग और समर्पण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मानव में संतोष होना चाहिए और सुख-समृद्धि के लिए देने की भावना...

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। जहां दूसरे के अधिकार छीनने की बात होगी, वहीं महाभारत होता है और जहां अपना अधिकार दूसरे को देने की प्रबल इच्छा होती है। वहीं रामायण होता है। श्रीराम कथा त्याग एवं समर्पण का आदर्श सिखाती है। नारायण वाटिका में सात दिवसीय श्रीराम कथा के शुभारंभ में कथावाचक पं. चतुर नारायण पराशर ने कथा का रसपान कराते हुए यह बातें कहीं। कथा को गति देते हुए कहा कि मानव में संतोष होना चाहिए। सुख-समृद्धि के लिए छीनने का नहीं अपितु देने का भाव होना चाहिए। श्रीराम कथा के शुभारंभ से पहले यजमान गनेश प्रसाद गुप्ता व ज्ञानमती के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा सिद्धपीठ महागौरी मंदिर से शुरू हुई और कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी, शंकर माहेश्वरी, राजकुमार जायसवाल, मोहित तुलस्यान, सुरेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, ऋचेष व्यास, परमेश्वर गुप्ता, रमेश्वर गुप्ता, आकांक्षा प्रबल मालानी, पूजा गुप्ता, अर्चना, मनोरमा सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।