Sudden Weather Changes Rainfall and Sunshine Affecting Farmers in Basti तेज हवा के साथ हुई बारिश, फिर हुई तेज धूप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSudden Weather Changes Rainfall and Sunshine Affecting Farmers in Basti

तेज हवा के साथ हुई बारिश, फिर हुई तेज धूप

Basti News - बस्ती में मौसम ने अचानक करवट बदली। सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। कुछ समय बाद धूप निकल आई, जिससे मौसम गर्म हो गया। किसानों की गेहूं की फसल पर बारिश का नकारात्मक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा के साथ हुई बारिश, फिर हुई तेज धूप

बस्ती। सुबह के समय जहां ठंड हवाओं से मौसम सुखद हो गया, वहीं कुछ ही घंटे बाद निकली धूप से अचानक मौसम में गर्मी आ गई। हवा चलने से कुछ राहत जरूर रही। सुबह पांच बजे तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश का असर देखा गया। बारिश के बाद जगह-जगह सड़क व गलियों में पानी लग गया। सुबह लगभग नौ बजे तक अचानक मौसम साफ हो गया और आसमान में तेज धूप निकल आई। कुछ दिनों के अंतराल पर हो रही बारिश का प्रभाव गेहूं की फसल पर भी पड़ा है। अभी भी कुछ किसानों का गेहूं जहां खेत में खड़ा हैं, वहीं कुछ लोगों का गेहूं का बोझ खेतों में पड़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से हो रही धूप के बाद जहां दवाईं की उम्मीद बनी थी, फिर एक बार शनिवार को हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं। एक बार फिर फसल भीगने के बाद किसानों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। बार-बार फसल भीगने से नुकसान अलग हो रहा है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। अचानक मौसम बदलने पर बारिश हो जा रही है तथा धूप होने पर मौसम सख्त हो जा रहा है। शुक्रवार को दिन में जहां धूप व गर्मी थी, वहीं रात में ठंडी हवा चल रही थी। रात का मौसम काफी सुखमय था। सुबह लगभग पांच बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद आसमान से बारिश की बूंदें गिरने लगी। कुछ देर के लिए पानी तेज हो गया। 10-15 मिनट तक बारिश होती रही। आसमान में बादल छाए हुए थे। कुछ देर बार फिर बारिश शुरू हुई और कुछ देर तक तेज बारिश होती रही। बारिश के दौरान चलने वाली ठंडी हवाएं शरीर में सिहरन पैदा कर रही थी। लगभग एक से डेढ़ घंटे में अचानक मौसम बदल गया और आसमान से बादल गायब हो गए और तेज धूप निकल आई। सड़क पर निकलने वाले लोग पसीने-पसीने हो रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।