बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोर से छीने 10 हजार
Basti News - लालगंज थानाक्षेत्र में, उमा महेश्वर महाविद्यालय के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने किशोर आकाश मौर्य से 10,000 रुपये छीन लिए। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। स्थानीय...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के उमा महेश्वर महाविद्यालय भोगीपुर तिराहे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने किशोर को मारपीट कर उसकी जेब से 10 हजार रुपये छीन लिए। बदमाश घटना को अंजाम देकर इंटर कॉलेज गेट के सामने से भोगीपुर गांव होते हुए संतकबीरनगर की तरफ भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही अधिकारी सक्रिय हो गए। एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय व थानाध्यक्ष सुनील गौड़ मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस टीम विद्यालय गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण घटना घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नौना गांव निवासी आकाश मौर्य पुत्र ओमप्रकाश बाइक से देईसाड़ बाजार जा रहा था। किशोर के अनुसार उसकी शर्ट की ऊपरी जेब में 10 हजार रुपये था। वह घर से रुपये लेकर अपने पिता के खाते में डालने के लिए बैंक जा रहा था। वह उमा महेश्वर महाविद्यालय पहुंचा ही था कि पीछे से बिना नंबर की दो बाइक चार लोग आए। आकाश की बाइक को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। मारपीट कर जेब से रुपये छीन लिया। छीनाझपटी में उसकी जेब फट गई। बदमाशों ने किशोर का मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया, जिससे मोबाइल की स्क्रीन टूट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।