Tragic Accident Young Lab Technician Dies After Being Hit by Truck in Basti ट्रक की चपेट में आने से संविदा लैब टेक्नीशियन की मौत, युवती गंभीर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Young Lab Technician Dies After Being Hit by Truck in Basti

ट्रक की चपेट में आने से संविदा लैब टेक्नीशियन की मौत, युवती गंभीर

Basti News - बस्ती में एक युवक, जो कैली मेडिकल कालेज में लैब टेक्नीशियन था, ट्रक की चपेट में आकर मृत हो गया। उसकी साथी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की रास्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से संविदा लैब टेक्नीशियन की मौत, युवती गंभीर

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ट्रक की चपेट में आने से कैली मेडिकल कालेज में बतौर संविदा लैब टेक्नीशियन कार्यरत युवक की मौत और साथी युवती बुरी तरह से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी गौर पहुंचाया, जहां युवती की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात 7:30 गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर 7 भगत सिंह नगर बीएसएनएल टावर के सामने बभनान से हर्रैया जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती बुरी तरह से घायल हो गए। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई‌, लोगों की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा से दोनों को सीएचसी गौर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। युवक की पहचान अंकित मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा मुरलीजोत थाना कोतवाली बस्ती के रूप में हुई। वहीं, घायल युवती की पहचान शिखा मिश्रा पुत्री उमेश मिश्रा निवासी बस्ती के रूप में हुई। इस बाबत चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि इलाज के लिए ले जाते समय अंकित की रास्ते में मौत हो गई। शिखा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं घटना में प्रयुक्त ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरी ओर पैथालोजी के विभागाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अंकित कैली मेडिकल कालेज में बतौर संविदा लैब टेक्नीशियन कार्यरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।