Tragic Death of Laborer Brijlal in Pune Building Accident बस्ती के युवक की पुणे में गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Death of Laborer Brijlal in Pune Building Accident

बस्ती के युवक की पुणे में गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Basti News - बस्ती के करमहिया निवासी श्रमिक बृजलाल उर्फ बिरजू (29) की पुणे में चार मंजिला निर्माणाधीन भवन से गिरकर मौत हो गई। वह पिछले पांच महीने से वहां सटरिंग का कार्य कर रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती के युवक की पुणे में गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के करमहिया निवासी श्रमिक बृजलाल उर्फ बिरजू (29) पुत्र मुनेश्वर की पुणे में चार मंजिला निर्माणाधीन भवन से गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि पांच माह पहले बिरजू काम के सिलसिले में पुणे गया था। वहां वह एक ठेकेदार के साथ सटरिंग का कार्य करता था। गुरुवार को दोपहर में कार्य करते समय चार मंजिला निर्माणाधीन भवन से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि चार भाइयों में बिरजू दूसरे नंबर पर थे। बिरजू के दो बच्चे हैं। पत्नी, बच्चों और परिवार के साथ खुशहाली भरे माहौल में बिरजू के मौत से मातम छा गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता भी बेटे के यूं अचानक चले जाने से गमजदा हैं। सूचना के बाद परिवार के लोग पुणे रवाना हो गए हैं। वहां भतीजा है, पंचनामा भरकर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। परिवार को शव पहुंचने का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।