Fire Safety Awareness Campaign Launched in Prayagraj Amid Rising Temperatures गर्मी में एयर कंडीशन से रहे सावधान, कहीं आग न लग जाए!, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFire Safety Awareness Campaign Launched in Prayagraj Amid Rising Temperatures

गर्मी में एयर कंडीशन से रहे सावधान, कहीं आग न लग जाए!

Prayagraj News - प्रयागराज में तापमान बढ़ने के साथ कूलर और एसी के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है। अग्निकांड की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। पंफ्लेट के माध्यम से लोगों को एसी के सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में एयर कंडीशन से रहे सावधान, कहीं आग न लग जाए!

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तापमान में बढ़ोतरी के साथ कूलर और एयर कंडीशन का भी इस्तेमाल बढ़ गया है। हालांकि थोड़ी सी लापरवाही एसी बम बन सकता है। अग्निकांड की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। डीजीपी अग्निशमन पद्मजा चौहान के निर्देश पर पंफ्लेट छपवाकर जन-जन को वितरित करने की योजना बनाई गई है।

अग्निशमन विभाग ने ‘सावधानी अपनाएं, गर्मी को सुरक्षित बनाएं स्लोगन के साथ अभियान की शुरुआत की है। घरों में किस तरह की सावधानी बरतें, ताकि आग लगने की गुंजाइश कम हो सके। इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता पंफ्लेट छपवाकर वितरित किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भी जागरूकता पंफ्लेट को शेयर व पोस्ट किया जा रहा है। पंफ्लेट में बकायदे अपर पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन एवं आपात सेवा) पद्मजा चौहान की फोटो के साथ ही सतर्क रहने का संदेश व पांच सावधानियां दर्शायी गई है।

तीन साल पहले लगी थी भीषण आग

बालसन चौराहे के समीप एक शोरूम में एसी ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला था। साथ ही अथक प्रयास कर शोरूम में लगी आग को बुझाया था। दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई थी। इसके अलावा हर साल एसी की वजह से आग लगने की छोटी घटनाएं होती रहती है।

पंफ्लेट में इन बिंदुओं पर जागरूकता संदेश :

0 ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत में ही सभी एसी की सर्विसिंग करवा लें।

0 एसी का आउटडोर यूनिट हमेशा खुली व छायादार स्थान पर लगाएं।

0 एसी में टाइमर का प्रयोग करें, जिससे यह स्वतः एक नियमित अंतराल पर बंद हो जाए।

0 एसी के लिए अलग से सॉकेट होना चाहिए, उसी सॉकेट में अन्य भारी उपकरण न चलाएं।

0 स्टेबलाइजर कमरे के पर्दे, सोफे व अन्य ज्वलनशील पदार्थों से दूर लगाएं।

वर्जन :

हर साल एयर कंडीशन की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि एसी का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी भी जरूरी है। लापरवाही खतरनाक हो सकती है। अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

- डॉ आरके पांडेय, सीएफओ अग्निशमन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।