चलते-चलते : टॉयलेट वेस्ट से सामान बनाओ, 26 करोड़ इनाम पाओ
नासा ने एक नई प्रतियोगिता 'लूनारिसाइकल चैलेंज' की घोषणा की है, जिसमें लोग टॉयलेट वेस्ट को रिसाइकिल करने के लिए इनोवेटिव आइडिया भेज सकते हैं। यह चैलेंज चांद और मंगल पर रहने के लिए आवश्यक है। बेस्ट...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अगर आपके पास ऐसा आइडिया है जिससे इंसानों का टॉयलेट वेस्ट (मल-मूत्र और उल्टी) रिसाइकिल हो सके, तो नासा आपको 30 लाख डॉलर यानी करीब 26 करोड़ रुपये दे सकता है।
दरअसल, अब तक नासा के अपोलो मिशन के अंतरिक्ष यात्री 96 बैग गंदगी चांद पर छोड़ चुके हैं। लेकिन अब नासा चाहता है कि भविष्य में अंतरिक्ष यात्री अपना कचरा वहीं रिसाइकिल कर लें और उसे किसी उपयोगी चीज में बदल दें, ताकि कोई गंदगी न फैले। इसी के लिए लूनारिसाइकल चैलेंज शुरू किया गया है।
नासा के अनुसार, अगर हमें चांद या मंगल पर लंबे समय तक रहना है, तो हर चीज का दोबारा इस्तेमाल करना होगा, यहां तक कि टॉयलेट वेस्ट का भी। इस चैलेंज के पहले राउंड की घोषणा जल्द की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और आम जनता को इनोवेटिव आइडिया भेजने का मौका मिलेगा। जिसका तरीका सबसे बढ़िया होगा, उसे 25 करोड़ का इनाम मिलेगा और उसका आइडिया भविष्य के स्पेस मिशन में इस्तेमाल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।