two prisoners escaped from temporary jail of basti कोरोना काल में बनी बस्‍ती की अस्‍थाई जेल से दो कैदी फरार, चोरी के मामले में पकड़े गए थे दोनों , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsबस्तीtwo prisoners escaped from temporary jail of basti

कोरोना काल में बनी बस्‍ती की अस्‍थाई जेल से दो कैदी फरार, चोरी के मामले में पकड़े गए थे दोनों 

बस्ती में कोविड-19 संक्रमण के चलते बनाई गई अस्थाई जेल से शुक्रवार को भोर में दो कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। फरारी की सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Fri, 10 July 2020 12:20 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना काल में बनी बस्‍ती की अस्‍थाई जेल से दो कैदी फरार, चोरी के मामले में पकड़े गए थे दोनों 

बस्ती में कोविड-19 संक्रमण के चलते बनाई गई अस्थाई जेल से शुक्रवार को भोर में दो कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। फरारी की सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। 

सुबह दस बजे तक जारी तलाशी अभियान में पुलिस दोनों तक पहुंचने में नाकाम रही। कोरोना के चलते जिला कारागार भेजने से पहले बंदियों को 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मडवानगर में बनी अस्थाई जेल में रखा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार जेल में अजय निवासी धोबी टोला मगहर थाना खलीलाबाद कोतवाली संतकबीरनगर एनडीपीएस एक्ट में और वसीम निवासी दुधारा संतकबीरनगर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था। आरोपी अजय को खलीलाबाद संतकबीरनगर पुलिस और वसीम को बखीरा थाना संतकबीरनगर की पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को भोर में दोनों की फरारी की सूचना पर हड़कंप मच गया।जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।