मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराएं अधिकारी: डीएम
Bhadoni News - ज्ञानपुर में नवागत डीएम शैलेश कुमार ने विकास भवन में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करें और किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने...

ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को पहुंचे नवागत डीएम शैलेश कुमार विकास एवं निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचयात्मक वार्ता करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। विकास भवन स्थित कार्यालयों में भी भ्रमण किए। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि विगत दो माह फरवरी और मार्च में विकास कार्यों के सीएम डैशबोर्ड प्रदेश रैकिंग में भदोही जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसपर डीएम अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए और बेहतर काम करने को प्रेरित किए। निर्माण कार्य से संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में कराएं। विकास व कल्याण आधारित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं, नीतियों, उपलब्धियों से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को भी आच्छादित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। अधिकारियों से परिचयात्मक संवाद में विभागीय कार्यो और योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण करने को प्रेरित किए। जिला स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश और कार्यशैली में नवाचार-नवीन पहल पर विशेष बल दिया। जनता की सेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को फरियादियों की शिकायत का शत-प्रतिशत निस्तारण करते हुए उनकी सन्तुष्टि पर बल दिया। प्रत्येक गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता पर न्याय दिलाने पर जोर दिया। डीपीआरओ को निर्देशित किए कि विकास भवन स्थित सभी शौचालयों में पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर पीडी आदित्य कुमार, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, डीडीओ ज्ञानप्रकाश, शशिकांत, उपायुक्त स्वत: रोजगार अनुराग राय, कृषि उप निदेशक डा. अश्वनी कुमार, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, डीसी मनरेगा राजाराम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।