Survey Completed for 54 000 PM Housing Schemes in Knowledgepur District जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsSurvey Completed for 54 000 PM Housing Schemes in Knowledgepur District

जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे

Bhadoni News - जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे जिले म

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 18 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का हुआ सर्वे

ज्ञानपुर, संवाददाता।जिले में अब तक 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का अब तक सर्वे हो चुका है। सर्वेयर अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में रिपोर्ट प्रषित कर चुके हैं। पीएम आवास को लेकर ग्रामीण अंचलों में खुली बैठक भी आयोजित होने लगी है। निष्पक्षता से सर्वे प्रक्रिया करने के लिए सर्वेयर टीम को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। इस कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। पीडी आदित्य कुमार ने बताया कि जिले के कुल 546 ग्राम पंचायतों में पीएम आवास ग्रामीण में लाभार्थियों के चयन को सर्वे प्रक्रिया चल रही है। कुल 186 सर्वेयर टीम को लगाया गया है। अब तक कुल 54 हजार पीएम आवास ग्रामीण का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। एक सर्वेयर टीम को तीन ग्राम पंचायत सर्वे के लिए दी गई है। 31 दिसंबर से सर्वे प्रक्रिया शुरू हुई है। अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट प्रेषित हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा सर्वेयर टीम का गठन किया गया है। अब तक 42 हजार परिवारों का सर्वे हो चुका है। पीएम आवास ग्रामीण का सर्वे तीन तहसील, छह ब्लाक समेत कुल 546 ग्राम पंचायतों में परिवार सर्वे सर्वेयर टीम द्वारा किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट जांच के बाद ही पीएम आवास ग्रामीण को पात्रों का चयन किया जाएगा। पीडी ने बताया कि सर्वे कार्य में किसी स्तर से लापरवाही ना हो लसलिए विभागीय स्तर से विशेष निगरानी की जा रही है। सर्वेयर टीम से निरंतर प्रगति की रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसमें चयनित लाभार्थियों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत लाभान्वित कराया जाएगा। ग्रामीण अंचलों में सर्वे प्रक्रिया का शत-प्रतिशत क्रियान्वन करने को ब्लाक स्तर से मानीटरिंग भी की जा रही है।

सेल्फ सर्वे भी कर सकते हैं ग्रामीण

ज्ञानपुर। पीडी आदित्य कुमार ने बताया कि सेल्फ सर्वे भी ग्रामीण करके आनलाइन रिपोर्ट दे सकते हैं। व्यक्ति को लगता है कि वह पीएम आवास ग्रामीण योजना में पात्रता की श्रेणी में आते हैं। सर्वेयर टीम द्वारा उनका सर्वे नहीं होता है तो वह स्वयं मोबाइल से आवास वेप प्लस दो 2025 के तहत स्वयं सर्वे कर सकते हैं। अपना सर्वे रिपोर्ट आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। जांच में स्वयं सर्वे करना वाले व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें भी योजना से लाभान्वित कराया जाएगा।

सर्वे में इन बातों का देना होगा ध्यान

ज्ञानपुर। पीडी आदित्य कुमार ने बताया कि सर्वे संबंधित बातों का अहम ध्यान देना होगा। आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है। आवेदक का कच्चा मकान या झोपड़ी हो। मोबाइल नंबर एवं घर के सदस्यों का मोबाइल नंबर हो। पीएम आवास ग्रामीण योजना से संबंधित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सर्वे प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वहीं, सर्वेयर टीम द्वारा इस कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिलती है तो मामले के हर स्तर से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।