Bhavna murder case No remorse was seen on face of killer Shivang incident happened due to one sided love भावना की कब हत्या कर दी पता ही नहीं चला, हत्यारा शिवांग बोला- कोई अफसोस भी नहीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhavna murder case No remorse was seen on face of killer Shivang incident happened due to one sided love

भावना की कब हत्या कर दी पता ही नहीं चला, हत्यारा शिवांग बोला- कोई अफसोस भी नहीं

बिजनौर में शादी से पहले दुल्हन भावना की हत्या करने वाले शिवांग को सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। एकतरफा प्यार में हत्या को अंजाम देने वाले शिवांग के चेहरे पर इस दौरान कोई शिकन नहीं दिखाई दी।

Yogesh Yadav बिजनौर/कोतवाली देहात, संवाददाता।Mon, 21 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
भावना की कब हत्या कर दी पता ही नहीं चला, हत्यारा शिवांग बोला- कोई अफसोस भी नहीं

बिजनौर में भावना की हत्या के बाद भी एकतरफा प्यार का दम भरने वाले शिवांग त्यागी के चेहरे पर जरा भी पश्चाताप नहीं दिखाई दिया। शिवांग पूरे समय सामान्य बना रहा और सही बात करता रहा। पुलिस को भी आसानी से सवालों के जवाब देता रहा। पुलिस ने आरोपी शिवांग का चालान कर दिया है। रविवार को थाना कोतवाली देहात के गांव करौंदा चौधर में भावना उर्फ नीशु की गांव निवासी शिवांग त्यागी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी शिवांग त्यागी खुद तंमचा लेकर बाइक से थाने पहुंच गया था और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। एक तरफा प्यार का दम भरने वाला शिवांग त्यागी के चेहरे पर भावना की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं दिखाई दिया। पुलिस की हिरासत के दौरान शिवांग सामान्य बना रहा। सूत्रों के मुताबिक शिवांग पुलिस के सवालों के आसानी से जवाब देता रहा।

सूत्रों के मुताबिक भावना की हत्या करने की वजह मालूम करने पर शिवांग बार-बार बदलता रहा। शिवांग ने कहा कि उसे भावना की हत्या करने का अफसोस नहीं है। शिवांग ने पुलिस से यहां तक कह दिया कि उसने कब भावना की हत्या कर दी है। उसे पता नहीं चला है। कभी बोला कि वह गुस्से में था। इसलिए यह कदम उठा लिया।

अपने पिता को बताता रहा निर्दोष, रहा परेशान

भावना का हत्यारोपी शिवांग खुद तो शांत बना हुआ था, लेकिन अपने पिता सुशील त्यागी को लेकर परेशान रहा। अपने पापा को थाने में बैठा देखकर बोलता रहा, मेरे पापा को क्यों बैठा रखा है, उनका इससे कुछ लेना देना नहीं है। उन्हें घर भेज दो। उनको थाने में नहीं बैठाकर रखों।

ये भी पढ़ें:घर के अंदर आपत्तिजनक हाल में मिले नाबालिग, हंगामा-बवाल के बीच कराई दोनों की शादी

घर में नजरबंद है मां

भावना के पिता वेदप्रकाश शर्मा ने बेटी की हत्या में आरोपी शिवांग त्यागी, उसके पिता सुशील त्यागी, मां शैली व जीजा नितिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिवांग के पिता सुशील त्यागी को हिरासत में ले रखा है, जबकि उसकी मां शैली अपने घर हैं। जिन पर पुलिस नजर रखे है। शिवांग व भावना के घरों पर पुलिस तैनात है।

तमंचा उपलब्ध कराने वालों की तलाश, कई हिरासत में

बिजनौर। भावना की हत्या में प्रयुक्त तमंचा शिवांग के पास कहां आया और किसने दिया। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को शिवांग को तमंचा उपलब्ध कराने वाले की तलाश है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया है। शिवांग त्यागी हत्या करने से पूर्व पिछले कई दिनों से तमंचा लगाकर घूम रहा था। पुलिस हत्या में प्रयुक्त तमंचा शिवांग को देने वालों को तलाश रही है। पुलिस उसको तलाश रही है जिसने शिवांग को तमंचा उपलब्ध कराया था। पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।