आतंकी हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा
Bijnor News - बार एसोसिएशन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या हुई। वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ...

बार एसोसिएशन ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम रीतू रानी को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की। जो देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें। मौके पर सुधीर कुमार, सलीम अहमद, अरविंद कुमार, अर्चना सिंह, संजय कुमार, जावेद अली, वसीम अहमद, भूपेंद्र सिंह, विनोद सैनी, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।