शादी के पंडाल में मधुमक्खियों का हमला, अफरातफरी
Bijnor News - बिजनौर के गांव सेलपुर-बमनोला में शादी समारोह के दौरान मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग छिपने के लिए भागे। पंडित ने जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़कर शादी सम्पन्न कराई। लोग कई...

बिजनौर। हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव सेलपुर-बमनोला में बुधवार दोपहर मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। खाना खा रहे सभी लोग प्लेटें फेंक इधर-उधर छिपने की जगह तलाश करने लगे। वहीं दूल्हा-दुल्हन को भी छिपकर जान बचानी पड़ी। कई घंटों तक लोग में दुबके रहे, बाद में धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया गया। किसी प्रकार दूल्हे-दुल्हन की शादी संपन्न कराई गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट से क्षेत्र के गांव सेलपुरा-बमनोला में लोकेंद्र सिंह की बेटी की बारात आई थी। आरोप है कि इसी दौरान किसी सिरफिरे ने पंडाल के पास ही नीम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के विशाल छत्ते में पत्थर मार दिया, जिससे मधुमक्खियों ने पंडाल में खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया।
लोग प्लेटे फेंककर भाग खड़े हुए। करीब 3 घंटे तक घराती एवं बराती आसपास के घरों में दुबके रहे। कई लोग खेतों के रास्ते भाग निकले। शादी में शामिल होने आए कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट भी लिया। घंटो तक पंडाल और आसपास का इलाका मधुमक्खियों के कब्जे में रहा। जगह जगह लोगो ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुआं भी किया। जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ कर सम्पन्न कराई शादी किसी तरह दूल्हे को कार में शीशे बंद कर बैठाकर बिना बैंड बाजे और मेहमानों ने चढ़त की औपचारिकता निभाई। जल्दबाजी में जैसे-तैसे जयमाला और बंद मकान में फेरों की रस्म पूरी की गई। विवाह संस्कार कराने वाले पंडित जी ने भी मधुमक्खियों के चक्कर में जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ कर शादी सम्पन्न कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।