बाइको की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित तीन घायल
Bijnor News - शेरकोट में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो महिलाएँ और एक व्यक्ति घायल हो गए। रामकुमार अपनी पत्नी और पुत्र के साथ बाइक से जा रहे थे, जब उनकी बाइक का पेट्रोल पम्प की ओर मोड़ते समय एक अन्य बाइक से...

शेरकोट। दो बाइक की आमने सामने की हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति घायल हो गया।घायलो को राहगीरों ने निजी चिकित्सक के भेजा। गांव नया गांव निवासी रामकुमार अपनी पत्नी हरकली व पुत्र शक्ति के साथ बाइक से देर शाम अफजलगढ़ की ओर जा रहे थे।बताया जाता है कि गांव घोसियावाला के निकट स्थित एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक को पम्प की ओर को मोड़ा तभी अफजलगढ़ से धामपुर की ओर जा रहे नैनपुरा नगीना निवासी अशरफ की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।जिससे एक बाइक सवार रामकुमार व उनकी पत्नी हरकली व दूसरी बाइक सवार अशरफ की पत्नी घायल हो गई।मौके पर मौजूद राहगीरों ने तीनों घायलो को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।