Body Found in Bijnor Village Suspected Overdose Death बिजनौर : खेत में शव मिलने से मची सनसनी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBody Found in Bijnor Village Suspected Overdose Death

बिजनौर : खेत में शव मिलने से मची सनसनी

Bijnor News - बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान 35 वर्षीय कलवा के रूप में हुई, जो नशे का आदी था। ग्रामीणों ने बताया कि कलवा मंदिर के आसपास नशे की हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : खेत में शव मिलने से मची सनसनी

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सोमवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद के अंतिम छोर पर गांव निवासी भरता के घर के सामने ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना बढ़ापुर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ नगीना अंजनी कुमार को घटना की जानकारी दी। जांच में शव की शिनाख्त गांव सिक्कावाला निवासी 35 वर्षीय कलवा पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि कलवा नशे का आदि था जो नशे की हालत में अक्सर घर से बाहर रहता था। ग्रामीणों ने कहा कि दो दिनों से कलवा गांव के मंदिर के आसपास देखा जा रहा था तथा उस समय भी वह अपने होश हवास में नहीं था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालत में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उसकी मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।