शेयर बाजार में गिरावट से प्रयागराज के निवेशकों के करोड़ों डूबे
Prayagraj News - प्रयागराज में शेयर बाजार में गिरावट के कारण छोटे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। आशीष गुप्ता के अनुसार, 55 से 60 हजार निवेशकों ने 25 से 30 प्रतिशत का नुकसान झेला। कई लोगों ने लाखों रुपये का निवेश किया...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। टैगोर टाउन स्थित निवेश सलाहकार आशीष गुप्ता के कार्यालय में काफी चहल पहल थी। शेयर बाजार पर सभी की निगाहें टिकी थी। मुम्बई की बात छोड़िये प्रयागराज में शेयर बाजार से जुड़े युवाओं के चेहरे पर तनाव नजर आ रहा था। एक अनुमान के मुताबिक प्रयागराज में ही 55 से 60 हजार की संख्या में छोटे निवेशकों को 25 से 30 फीसदी का नुकसान हुआ।
आशीष गुप्ता ने बताया कि सबको चिंता सता रही थी। बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर में 8 से 20 फीसदी की गिरावट हुई। प्रयागराज में निवेशकों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। छोटे निवेशक भी बहुत ज्यादा परेशान नजर आए। किसी ने पांच तो किसी ने 10 लाख से अधिक रुपये निवेश किए थे। शहर के कई इलाकों में शेयर बाजार से जुड़े लोग परेशान नजर आए। अरविंद यादव को 25 हजार, सोनू शुक्ला को 10 हजार, अमित गुप्ता को 50 हजार, अंशुल श्रीवास्तव को 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ। वहीं ज्यादा निवेश करने वालों को लाखों रुपये की चपत लगी है। मोबाइल एप की मदद से लोग हर पल अपडेट लेते रहे। प्रयागराज में अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब निवेशकों को करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।