छात्रों को अग्निशमन यंत्रों की दी जानकारी
Bijnor News - अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मिलेनियम सीरियल सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। जयप्रकाश शर्मा ने छात्रों को आपात स्थिति में काबू पाने की जानकारी दी। उन्होंने...

अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मिलेनियम सीरियल सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया। आपात स्थिति पर कैसे काबू पाया जाए उसके लिए जानकारी दी। शुक्रवार को स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश शर्मा लीडिंग हेड फायर स्टेशन नगीना के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को फायर उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को घरेलू सिलेंडर में लगी आग बुझाने के बारे में बताया। इसके बाद मॉक, ड्रिल इक्वेशन व फायर सेफ्टी उपकरण के बारे में बताया। मौके पर नगीना फायर टीम सदस्य सेंकी राठी, ज़ाहिद, मुन्नू सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य अजय कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर अबुल कलाम, शालिनी, सत्येंद्र कुमार, सोनवीर सिंह आदि ने भी छात्रों को आवश्यक जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।