आईआईटी बीएचयू के कैफेटेरिया में ‘रीडिंग कॉर्नर भी
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू के नव-निर्मित कैफेटेरिया का लोकार्पण हुआ। इसमें 'रीडिंग कॉर्नर' बनाया गया है जहां प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्रों को साझा अध्ययन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के नव-निर्मित कैफेटेरिया का लोकार्पण रविवार को हुआ। कैफेटेरिया में एक विशेष स्थान ‘रीडिंग कॉर्नर के नाम से बनाया गया है। यहां प्रेरणादायक और आत्म-विकास पर केंद्रित पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्र इस कोने में पुस्तक दान करके साझा अध्ययन और व्यक्तिगत विकास की संस्कृति को प्रोत्साहित कर सकते हैं। कैफेटेरिया के समन्वयक प्रो. अमित त्यागी ने बताया कि यह पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा छात्रों और स्टाफ के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस नव-निर्मित कैफेटेरिया को आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक और उपयोगी बनाते हुए विभिन्न व्यंजन किफायती दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि नव-निर्मित कैफेटेरिया केवल भोजन का स्थान नहीं है। यह परस्पर संवाद, विचारों के आदान-प्रदान और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. एनके. मुखोपाध्याय, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स प्रो. राजेश कुमार, प्रोफेसर इन्चार्ज प्रो. रंजीत महंती, आईडब्ल्यूडी के चेयरमैन प्रो. एसबी. द्विवेदी, काउंसिल ऑफ वॉर्डन के चेयरमैन प्रो. राकेश कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. संजय सिंह, प्रो. एसके. श्रीवास्तव, प्रो. आभा मिश्रा, जीटीएसी प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. मेघांशु वशिष्ठ, डॉ. वीएन. लाल, डॉ. मेधा झा, प्रदीप कुमार दुबे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।