Grand Holi Festival Begins with Colorful Procession in Sherkot शेरकोट में रंग एकादशी पर हुरियारों ने उड़ाया अबीर गुलाल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Holi Festival Begins with Colorful Procession in Sherkot

शेरकोट में रंग एकादशी पर हुरियारों ने उड़ाया अबीर गुलाल

Bijnor News - शेरकोट में रंग एकादशी के भव्य जलूस के साथ पांच दिवसीय होली महोत्सव का आगाज हुआ। जलूस में हुरियारे ढोल और डीजे की थाप पर नाचते, गाते और गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। भाजपा नेता तनुज बंसल ने जलूस का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 11 March 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
शेरकोट में रंग एकादशी पर हुरियारों ने उड़ाया अबीर गुलाल

शेरकोट। पांच दिवसीय होली महोत्सव का आगाज सोमवार को रंग एकादशी के भव्य जलूस के साथ शुरू हो गया। जुलूस में हुरियारे ढोल नगाड़ों व डीजे की थाप पर नाचते गाते व गुलाल उड़ाते चल रहे थे। चारों तरफ गुलाल ही गुलाल नजर आ रहा था। वही मोहल्ला शेखान में रंग एकादशी पर होली चौक में भी हुरियारों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया।

रंग एकादशी पर नगर में भव्य जलूस निकाला गया। द्रोपदा मंदिर से शुरू हुए रंग के जुलूस का शुभारंभ भाजपा नेता तनुज बंसल के नारियल भंजन कर किया। इससे पहले पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। जुलूस में हुरियारे ढोल नगाड़ों व डीजे की थाप पर नाचते गाते व गुलाल उड़ाते चल रहे थे। जुलूस में जय वीर बजरंगी, हर हर महादेव आदि के धार्मिक जयकारे गूंज रहे थे। रंग एकादशी जुलूस मोहल्ला अचारजान, शेखान, वीरथला, चौधरियान, फतेहनगर, हाईवे आदि से अपने परंपरागत मार्गो से होकर बैंक ऑफ बड़ौदा चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

जुलूस का संचालन राकेश रुहेला, नरेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर मुकेश रस्तौगी, कामेश्वर राजपूत, राधेश्याम सभासद, रिंकू वर्मा, दिनेश वर्मा, राजू कर्णवाल, बिट्टू शर्मा, अंकुर जैन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मोहल्ला शेखान में होली चौक पर रंग एकादशी के अवसर पर हुरियारों सहित मुस्लिम समुदाय के युवकों ने भी जमकर होली खेलते हुए रंग गुलाल उड़ाया।

इस अवसर पर सभासद फरीद अहमद, भक्त प्रहलाद होली कमेटी के अध्यक्ष विजय वर्मा, शरद चन्द्र शर्मा, अंकुर जैन, सुरेंद्र वर्मा, मंत्री मुकेश कर्णवाल, दिनेश वर्मा, मुकेश वर्मा, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।