HM Public School Holds Investiture Ceremony with New Head Boy and Head Girl जन्मेजय मलिक को हेडबॉय, वंशिका को हेडगर्ल का खिताब , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHM Public School Holds Investiture Ceremony with New Head Boy and Head Girl

जन्मेजय मलिक को हेडबॉय, वंशिका को हेडगर्ल का खिताब

Bijnor News - एचएम पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा बारह के जन्मेजय मलिक को हेडबॉय और वंशिका राठी को हेडगर्ल का खिताब दिया गया। प्रबंध संचालिका कुसुम चौधरी एवं चेयरमैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
जन्मेजय मलिक को हेडबॉय, वंशिका को हेडगर्ल का खिताब

एचएम पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंध संचालिका कुसुम चौधरी, चेयरमैन अशोक कुमार चौधरी एवं प्रधानाचार्य संजीव सहरावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में कक्षा बारह के मिस्टर जन्मेजय मलिक को हेडबॉय व वंशिका राठी को हेडगर्ल का खिताब देकर नवाजा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अशोक चौधरी ने बताया कि परिषद का उत्साह उनके आत्मविश्वास और अपने काम को अंजाम देने के प्रति झलकता है। कार्यक्रम की समाप्ति नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने शपथ ग्रहण के साथ की गई। शुक्रवार को एचएम पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।