Indian Army Retaliates Against Terror Attack in Pahalgam with Operation Sindoor बोले बिजनौर : पाकिस्तान को दें और करारा जवाब, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Army Retaliates Against Terror Attack in Pahalgam with Operation Sindoor

बोले बिजनौर : पाकिस्तान को दें और करारा जवाब

Bijnor News - भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमले तेज कर दिए हैं। युवाओं में आक्रोश है और वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
बोले बिजनौर : पाकिस्तान को दें और करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया। पाकिस्तान में नौ स्थानों पर हमला कर आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। बदले में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जिले के युवाओं में खुस्सा है। युवाओं पाकिस्तान के हमलों को लेकर आक्रोश है। युवाओं का कहना है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान का घमंड चकनाचूर कर देना चाहिए और आतंकवाद को पूरी तरह जमींदोज कर दें। युवाओं का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान का ऐसा हाल करें कि कभी आतंकवाद पनप न सकें। युवाओं का कहना है कि भारत की तीनों सेना अब पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देगी।

युवाओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम भी अपने देश की शान की खातिर बॉर्डर पर लड़ने जाने को तैयार है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में नो आतंकी ठिकानों पर तबाही मचा दी है। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले तेज कर दिए। इससे देश के लोगों का खून खौल उठा है। युवाओं में गुस्सा है और युवाओं का कहना है कि अभी तो पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया है अब भारतीय सेना को हमले तेज कर पाकिस्तान को मटियामेट कर देना चाहिए। इससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा और किसी मां से उसका बेटा, किसी बहन से उसका भाई और किसी पत्नी से उसका पति नहीं छिनेगा। अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, अंकुश कुमार, जतिन, अंश और प्रियांशु आदि युवाओं ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायरना हमला कर अपनी औकात दिखाई है। भारतीय सेना ने भी जवाब में शानदार कार्रवाई कर पाकिस्तान में तबाही मचा दी है। युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया है कि उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान ने गलती मानना तो दूर उल्टे हमले शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब भारतीय सेना को चुप नहीं बैठकर पाकिस्तान को मटियामेट कर देना चाहिए। इससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। शान्तनु, कार्तिक शर्मा, सार्थक, उज्जवल, अजय कुमार और मयंक आदि युवाओं ने कहा कि माफी मांगने की जगह पाकिस्तान ने हमले कर दिए हैं। पाकिस्तान के हमलों से युवाओं का खून खौल रहा है। युवाओं में पाकिस्तान के हमलों को लेकर उबाल नजर आया और युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान की इस गलती को माफ नहीं किया जा सकता है। युवाओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब भारतीय जल, थल और वायु सेना को पाकिस्तान की भाषा में ही जवाब देना चाहिए। भारत की सेना पाकिस्तान पर इतने हमले करें जब तक पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ उखड़ न जाए। अब पाकिस्तान से आरपार होना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो हम युवा भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है। युवाओं ने कहा कि अब आखिरी युद्ध होना चाहिए। समय आ गया है कि भारत की सेना पाकिस्तान को सबक सिखाए। बोले युवा, हम भी हैं तैयार पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उल्टे हमले कर रहा है। भारतीय सेना को पाकिस्तान को जमीदोज कर देना चाहिए।-अनिल कुमार भारत हमेशा से शांति पसंद देश रहा है। पहलगाम की घटना निंदनीय थी। भारत ने एयर स्ट्राइक कर सराहनीय कार्य किया है। -राजेन्द्र कुमार। अब जब युद्ध शुरू हो गया है तो अंत तक पहुंचना चाहिए। भारत की सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब दें कि उसकी आने वाली पीढ़ी भी इसे याद रखें।- अंकुश कुमार हम शांति पसंद लोग है लेकिन कायर नहीं है। हम बदला लेना जानते हैं। पाकिस्तान के हमलों को लेकर खून खौल रहा है। हम भारतीय सेना के साथ है।- जतिन। पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ऐसा जवाब दिया है, जिसे आने वाली पीढ़ी याद रखेंगी। -अंश देश में बड़ी संख्या में युवा है। हमें भी अगर लड़ने का मौका मिला तो हम बिना हिचक देश के लिए जंग लड़ने के लिए तैयार है। पाकिस्तान को धूल चटा देनी चाहिए।- प्रियांशु पाकिस्तान के हमलों के बाद भारत को अब पाकिस्तान की ईट से ईट बजा देनी चाहिए। आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देना चाहिए।- शान्तनु भारत का शानदार बदला है। पाकिस्तान को भी इस जवाब की जरूरत थी। अब भारतीय सेना को पाकिस्तान का किस्सा ही खत्म कर देना चाहिए।- कार्तिक शर्मा पाकिस्तान के हमलों को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। जगह-जगह पाकिस्तान ने हमले किए हैं। तीनों सेनाओं को खुली छूट मिल जानी चाहिए।-सार्थक अब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर को उसी की ज़ुबान में जवाब मिलना चाहिए। भारत की सेना इतने बम बरसाए कि उसे छटी का दूध याद आ जाए।-उज्जवल इस लड़ाई में निर्णायक फैसला होना चाहिए। अब जब हमले शुरू हुए हैं तो आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा हो जाना चाहिए।-अजय कुमार आतंकवाद नासूर है। आतंकवाद की जड़ें ही उखाड़कर फेंक देनी चाहिए। अब भारत के पास मौका है कि पाकिस्तान को मटियामेट कर आतंकवाद को खत्म करें।-मयंक देश का बच्चा बच्चा भारतीय सेना के साथ है। अगर जरूरत पड़ी तो जंग लड़ने के लिए बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार है। सेना अब पीछे नहीं हटे, आतंकवाद का सफाया करें।-अरमान मलिक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान ने हमले करके गलती की है। पाकिस्तान को अब भारतीय सेना को जमींदोज कर देना चाहिए।-शेरयाल सेना को इतना अधिकार दिया जाए कि वह दुश्मन देश का खात्मा कर दें। हमें अपनी सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए। आतंकवाद पूरी तरह से खत्म होना चाहिए।-मुर्तजा पहले भी भारत और पाकिस्तान के युद्ध हो चुके हैं। यह युद्ध अंतिम युद्ध होना चाहिए। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए।-विलाल पाकिस्तान का भारत की सेना ऐसा हाल करें कि वह आने वाली पीढ़ियों तक भारत देश का नाम सुनकर कांपे। कोई गलत काम करने की हिम्मत न हो।-दीशांत कुमार हम सभी अपने देश के साथ है। जरूरत पड़ी तो जंग लड़ने के लिए भी तैयार है। हमारी सेना दुश्मन के घर में घुसकर उसे सबक सिखाए।-वासिद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।