Kavad Yatra Free Service Camps and Security for Pilgrims in Sherkot हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे मार्ग, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKavad Yatra Free Service Camps and Security for Pilgrims in Sherkot

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे मार्ग

Bijnor News - शेरकोट में कांवड़ियों का हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर लगाए गए हैं। लाखों कांवड़िया हर साल यहां से गुजरते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे मार्ग

शेरकोट। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों के हर हर महादेव के जयकारों से नगर का वातावरण शिवमय होने लगा है। वही कांवड़ियों की सेवार्थ जगह जगह निःशुल्क सेवा शिविर लगाए गए हैं।उत्तराखंड के रुद्रपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, बाजपुर आदि स्थानो से प्रतिवर्ष लाखों कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शेरकोट से होकर अपने गंतव्य की ओर जाते है। हालांकि अभी कावड़ियों की संख्या कम नजर आ रही है। लेकिन आने वाले दिनों में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए गांव नंदगांव से लेकर शेरकोट तक समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाए गए हैं। जिनमे कांवड़ियों को चाय, भोजन सहित निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। वही सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार स्वंय पुलिसकर्मियों के साथ लगातार गश्त कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।